RAS Full Form : RAS Officer कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (10K+) Join Now

RAS Officer Kaise Bane: राजस्थान प्रशासनिक सेवा यानी RAS राजस्थान राज्य में एक Honorable पद है। यह एक Civilian post है। इस आर्टिकल में हम आपको आरएएस के बारे में ही बताने वाले है कि, आरएएस क्या है या आरएएस अधिकारी कौन होता है, उसका काम क्या होता है और आरएएस ऑफिसर (RAS Officer) कैसे बनेRAS Officer कैसे बनते हैं आदि। राजस्थान के हजारों विद्यार्थी यह नौकरी करना चाहते हैं, अगर आप भी RAS ऑफिसर बनना चाहते है तो यह पोस्ट (What is Ras Officer and how to become RAS officer in Hindi) आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

सरकारी नौकरी करने का सपना हर एक विद्यार्थी का होता है क्योंकि सरकारी जॉब उनके भविष्य के लिए एक सुरक्षा की तरह होती है। इसलिए आज हर कोई Government Job पाने के ख्वाव देखता है। आप इस पोस्ट RAS Officer Kaise Bane को पढ़ रहे हैं तो आप भी कोई सरकारी नौकरी यानी RAS Officer बनने का सपना देख रहे हैं लेकिन कोई भी सरकारी जॉब या RAS officer का पद आप तभी हासिल कर सकते हैं जब आप कड़ी मेहनत के साथ स्मार्ट वर्क करना जानते हो।

इसलिए पहले किसी काम को समझो, जब आपको पता चल जाए की उस काम को करने के बाद परिणाम क्या होगा तब उस काम में पूरी लगन के साथ मेहनत करें। वैसे ही, RAS Officer Kaise Bane के लिए पहले इसके बारे में पूरी और सही जानकारी प्राप्त करो उसके बाद इसके लिए तह दिल से मेहनत करो। एक-ना-एक दिन सफल हो जाओगे।

इस आर्टिकल में हमने RAS officer के उम्मीदवारों के लिए आरएएस के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा करने की कोशिश की है। जैसे RAS क्या है? RAS Officer कैसे बने? RAS Officer बनने के लिए क्या करे, इसके लिए योग्यता, आरएएस एग्जाम की तैयारी कैसे करे, पढ़ाई कैसे करे, आरएएस की भर्ती प्रक्रिया, साथ ही, RAS officer work, RAS Officer salary आदि के बारे में भी बताया है।

RAS Kya Hai

RAS Officer In Hindi: RAS राजस्थान सरकार के अधीन एक बोर्ड होता है जो राज्य में रिक्त पदों की भर्ती के लिए प्रशासनिक कार्यों के लिए अधिकारियों का चयन करता है। राज्य स्तर की सबसे बड़ी पोस्ट RAS की होती है। यह एक उत्तम पोस्ट होती है। IAS (Indian Administrative Service) के बाद RAS बहुत ही सम्माननीय पोस्ट है। RAS Officer के पास बहुत पॉवर होती है। यह राज्य स्तर का सबसे बड़ा पद होता है लेकिन एक आरए एस ऑफिसर की बहुत सारी जिम्मेदारी होती है।

RAS की भर्तिया लोक सेवा आयोग, RPSC (Rajasthan Public Service Commission) द्वारा प्रत्येक साल निकाली जाती है जिसमे विभिन्न चरणों से अभ्यार्थी का चयन किया जाता है। RAS अधिकारी को राज्य सरकार के निर्देशों का अनुपालन करवाना होता है। जो व्यक्ति नियम व कानून के खिलाफ चलता है, एक आरएएस ऑफिसर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही (legal actions) करता है।

RAS Officer Kaise Bane: आरएएस ऑफिसर कैसे बने

RAS Officer Kaise Bane: अगर आप आरएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो यहाँ बताया गया है कि, RAS officer बनने के लिए क्या-क्या योग्यताएं, पात्रता मानदंड होनी चाहिए। अगर आपमें ये सब क्वालिटी है तो आप आरएएस के लिए आवेदन कर सकते हैं और RAS exam में बैठ सकते हैं।

RAS के लिए योग्यता (Qualification for RAS)

सबसे पहले, आरएएस उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। आपके पास एक डिग्री कोर्स होना चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications for RAS)

  • आर्ट्स के विद्यार्थी बी.ए पास होने चाहिए। (Arts: B.A (Bachelor Of Science)
  • साइंस के विद्यार्थी के पास बीएससी डिग्री होनी चाहिए। (Science: Bsc (Bachelor Of Science)
  • कॉमर्स के विद्यार्थियों के पास B.Com की डिग्री होनी चाहिए। (Commerce: B.Com (Bachelor Of Commerce)

आरएएस के लिए आयु सीमा (Age Limit for RAS Officer)

आरएएस उम्मीदवार की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही, अभ्यार्थी के marks भी अच्छे होने चाहिए तभी चयन होगा अन्यथा नहीं।

आयु में छूट (Age Relaxation)

  • SC/ST Male – 5 Year
  • SC/ST Female – 10 year
  • General Woman – 5 Year
  • Widow and Divorced Woman – No Limit

विकलांग व्यक्ति के लिए आयु में छुट: (Person with disability)

  • General – 10 Year
  • BC/SBC – 13 Year
  • SC/ST – 15 Year

आरएएस बनने के लिए क्या करे (What To Do Become RAS Officer In Hindi)

आरएएस ऑफिसर बनने के लिए आपको RAS के लिए अप्लाई करना होगा। प्रत्येक साल आरएएस भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जाती है, जब आरएएस की भर्ती निकले आप आरएएस के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आरएएस एग्जाम को क्लियर करने के लिए आपको 2 परीक्षा देनी होती है, उसके बाद आपका इंटरव्यू लिया जाता है। इंटरव्यू पास करने के बाद आपका चयन कर लिया जाता है।

RAS exam 2 चरणों में क्वालीफाई होती है जो निम्न है।

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam)

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

यह ऑब्जेक्टिव परीक्षा होती है जो 200 अंकों की होती है और इस पेपर में 200 ही question होते हैं। अगर आप प्रारंभिक परीक्षा अच्छे अंकों के साथ पास कर लेते हैं तो ही आप मुख्य परीक्षा में बैठ सकते हैं। जो आरएएस उम्मीदवार preliminary exam में में फैल हो जाता है वो main exam में शामिल नहीं हो पाता है।

मुख्य परीक्षा (Main Exam)

अब बात करते हैं, मुख्य परीक्षा की: मुख्य परीक्षा में 200-200 अंकों के 4 पेपर होते हैं। जो अभ्यर्थी main exam को पास कर लेता है उसे अगले चरण यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

इंटरव्यू

प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। अगर आप RAS interview में पास हो जाते हो तो आपको आरएएस पद के लिए सेलेक्ट कर लिया जाता है।

इसके बाद, RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग) के द्वारा इंटरव्यू क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। मेरिट लिस्ट में रैंक अनुसार अभ्यर्थी को विभिन्न RAS officer पदों पर चुन लिया जाता है।

आरएएस ऑफिसर का वेतन (RAS Officer Salary)

अब आपके दिमाग में यह सवाल तो जरूर आ रहा होगा कि, RAS officer की सैलरी कितनी होती होगी? दरअसल, आरएएस अधिकारी का वेतन RPSC द्वारा तय किया जाता है। यह भारत के नियम अनुसार आरएसएस सैलरी तय करता है। RAS वेतन हर पद के लिए अलग-अलग है। इसलिए इस नौकरी की सैलरी आरएएस ऑफिसर scale और grade पर निर्भर करती है। आरएएस अधिकारीयों को उनके grade के अनुसार grade pay (GP) मिलता है। इसके अलावा, आरएएस ऑफिसर का वेतन उनके basic pays, grade pays, allowances, city compensatory आदि पर based होता है।

हलांकि, आरएएस ऑफिसर को एंट्री लेवल ग्रेडे pay 5400 रूपये और मूल वेतन 21,000 रूपये मिलता है। डीए और एचआरए को मिलाने पर कुल मासिक वेतन लगभग 52,000 रुपये होता है।

आरएएस की किताबें (RAS Books)

आरएएस की परीक्षा में किस विषय के question होंगे, और आप आरएएस की परीक्षा के लिए पढ़ाई कौनसी करेंगे यह जानना बहुत जरूरी है। इसलिए हम आपको आरएएस की किताबें बता रहे हैं जिनकी मदद से आप RAS exam की तैयारी कर सकते हैं।

  • राजस्थान भूगोल: Lr, भल्ला साहित्य अकादमी पब्लिकेशन और लक्ष्य पब्लिकेशन।
  • राजस्थान इतिहास
  • राजस्थान अर्थव्यवस्था – नाथुरामका, लक्ष्य और राजस्थान पर्यटक, कृषि और राज्य सरकार के अन्य विभिन्न विभागों की वेबसाइट।
  • राजस्थान संस्कृति – जय सिंह नीरज, लक्ष्य।

सामान्य अध्ययन के लिए बुक्स (Books for General Studies)

  • भारतीय अर्थव्यवस्था – लाल एंड लाल, दर्पण का अतिरिकांत।
  • भारतीय का भूगोल – महेश बर्नवाल, खुल्लर।
  • संविधान एवं राजनीति – सुभाष कश्यप, BK शर्मा।
  • Numerical, General Math – RS अग्रवाल, हेराल्ड प्रकाशन।
  • General Intelligence Reasoning (सामान्य बुद्धि तर्क)
  • करंट अफेयर्स -क्रोनोलॉजी, मूमल प्रकाशन, सिविल सर्विस सर्विसेज क्रॉनिकल।

RAS Exam की तैयारी कैसे करे

अगर आपको आरएएस की परीक्षा पास करनी है तो आपको सही से तैयारी करनी होगी तभी आप RAS exam clear कर सकते हैं। हमने यहाँ कुछ RAS exam tips भी बताये हैं जिन्हें फॉलो करके आप आरएएस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

  • सबसे पहले, आरएएस परीक्षा का सिलेबस के बारे में जाने और पता करें, RAS exam में कौनसे सब्जेक्ट के सवाल आएंगे। आप RAS exam subject and syllabus के बारे में जान लेते हैं तो आप बेहतर तैयारी कर सकते हैं।
  • आरएएस के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को पढ़ें, इससे आपको आरएएस की परीक्षा का पैटर्न पता चलता है। इसलिए पुराने प्रश्न पत्र भी सहायक साबित हो सकते हैं।
  • इसके अलावा, आरएएस एग्जाम की पढ़ाई के लिए एक टाइम-टेबल बनाए, उस सब्जेक्ट पर ज्यादा ध्यान दें जिसमें आप कमजोर है।

आरएएस का पाठ्यक्रम  (RAS Syllabus)

आरएएस परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ाई का सिलेबस जरूर जानें। यह बहुत जरूरी होता है किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए। हमने यहाँ आपको RAS exam syllabus भी बताया है ताकि आप बेहतर ढ़ंग से तैयारी कर सके।

  • राजस्थान अर्थव्यवस्था: इस सब्जेक्ट में आपसे राजस्थान की अर्थव्यवस्था पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • राजस्थान इतिहास: इस विषय में आपसे राजस्थान के इतिहास पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • संविधान एवं राजनीति: इस सब्जेक्ट में आपसे भारतीय संविधान और राजनीति से संबंधित प्रश्न पूछ जाते हैं।
  • सामान्य गणित: इस विषय में नंबर सिस्टम, साधारण ब्याज और प्रतिशत पर आधारित प्रश्न पूछे जाते है। साथ मैथ के जरूरी सवालों को दर्शाया जाता है जो अभ्यर्थी के लिए उपयोगी होते हैं।

About RAS Officer in Hindi

इस आर्टिकल RAS Officer Kaise Bane: RAS Officer Full Form in Hindi में हमने आपके साथ आरएएस ऑफिसर के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की। हमें उम्मीद करते हैं इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद आपको RAS अधिकारी के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी। जैसे RAS क्या है? RAS Officer कैसे बने? इसके लिए योग्यता, भर्ती प्रक्रिया, आरएएस एग्जाम कैसे पास करे, RAS syllabus and subjects, आरएएस सैलरी आदि। अब आपको इंटरनेट पर आरएएस के बारे में खोजने और इससे संबंधित आर्टिकल पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Conclusion

हेलो दोस्तों अगर आपको हमारी MyExamNews की यह हिंदी आर्टिकल RAS Officer Kaise Bane: RAS Officer Full Form in Hindi अच्छी लगी हो तो ऐसे ज्यादा से ज्यादा Social Media Plateform जैसे- Facebook , Whatsapp , twitter पर शेयर करे. या अगर आप किसी अन्य sarkari post के बारे में जानना चाहते है, तो हमे Comment Box में Comment करे. धन्यवाद !!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (10K+) Join Now

Leave a Comment