कॉमन सर्विस सेंटर कैसे खोले: आज हम आपको इसी से जुड़ी जानकारी हिंदी में बताने वाले है। CSC Center Registration कैसे करें और csc registration की registration status कैसे चेक करें आदि को हमलोग आज TheHindiAdda के इस आर्टिकल में हमलोग जानेंगे।
आप CSC Registration करना चाहते हैं, या csc registration status देखना चाहते है तो हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे है जिसकी सहायता से आप New csc registration 2021 के लिए csc registration online कर सकते हैं. csc vle registration के लिए सबसे पहले आपको csc new registration के वेबसाइट पर जाना होगा। जिसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं।
डिजिटल सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन 2021
Step -1 सबसे पहले आपको csc registration के लिए csc के ऑफिसियल वेबसाइट csc.gov.in पर जाना होगा। यहाँ आपको CSC VLE Registration का ऑप्शन मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
Step – 2 CSC Registration पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर redirect हो जाइये जहा आपको Select registration type में csc vle को सेलेक्ट करना है। निचे मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर सबमिट करना हैं।
Step-3 Submit करते ही अब आप एक नए पेज पर चले जाइएगा जहा आपको निम्न जानकारियों को अपडेट करना होगा जैसे की – Personal Details, Residential Address, Kiosk Address, Banking Detail फिर आपको जरुरी दस्तावेज को अपलोड करना होगा। अब आप अपने यहाँ उपलब्ध infrastructure की जानकारी दे term condition को accept कर आप अपने fillup फॉर्म का review देख सकते हैं.
Step -4 आप review देखने के बाद सबमिट करेंगे। और फिर आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको अपने vle csc id का google map पर एड्रेस सबमिट करना होगा।
Step-5 ये सभी कार्य करने के बाद आप अपने CSC Center Registration का preview देख सकते है. और जैसे ही सबमिट करेंगे आपका csc vle registration प्रक्रिया पूरा हो जायेगा। आपको एक Reference Number मिलेगा जिससे आप अपने csc vle registration का status देख सकते हैं. CSC Center Registration होने के 30 से 45 दिनों के भीतर आपको डिजिटल सेवा पोर्टल की आईडी ई-मेल पर CSC के द्वारा मेल कर दी जाएगी। अगर आपने सभी जानकारी सही – सही भरे हो तो।
CSC REGISTRATION STATUS
CSC Registration Status Check करने के लिए सबसे पहले आपको csc website पर जाना होगा। csc.gov.in पर जाने के बाद आप apply button पर क्लिक करेंगे जहा आपको निम्न option मिलेगा जैसे New csc id Registration, Status check, reprint application, update uid token, TEC certificate ईसमे से आपको Status Check ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
अब यहाँ पर आप अपना csc reference number और निचे कैप्चा कोड डालकर submit करेंगे तो आपका csc registration status दिख जायेगा।
Eligibility For Open CSC Center / Digital Seva / Digital Portal
सीएससी सेण्टर लेने के लिए आपके पास क्या योग्यताएं और दस्तावेज होने चाहिए इसकी जानकारी हम निचे बताने वाले हैं। किसी भी कार्य को करने के लिए कुछ minimum Qualification और साथ ही documents की भी जरुरत होती है। vle csc id लेने के लिए भी कुछ आवश्यक क्वालिफिकेशन और डॉक्युमेंट्स की जरुरत है जो इस प्रकार है.
QUALIFICATIONS /शैक्षणिक योग्यता
- आवेदक की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम मैट्रिक पास होनी चाहिए ।
- न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए ।
- आवेदक के पास TEC Certificate अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
- आवेदक किसी बैंक का डिफाल्टर न हो।
- लोकल भाषा पढ़ने और लिखने आना चाहिए ।
- कंप्यूटर और इंग्लिश भाषा की सामान्य जानकारी होनी चाहिए ।
CSC Centre ऑनलाइन पंजीकरण 2021 हेतू जरुरी
New CSC Center Registration करते समय ही आपसे बहुत सारी जानकारी पूछ ली जाती है की आपके पास उपलब्ध है की नहीं। क्योकि आप CSC की मांग को पूरा नहीं करते हैं तो आपके एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा और ना चाहते हुए भी आपको Digital Seva Portal ID नहीं मिल पाएगी। हम यहाँ आपको उन सभी Required Equipment को बताने वाले है जो आपको एक csc center चलाने के लिए आवश्यक हैं।
- 2 प्रिंटर (inkjet + Dot matrix)
- मकान या रूम कम से कम 120 वर्ग फीट का होना चाहिए ।
- 2 कंप्यूटर 5 घंटे बैटरी बैकअप के साथ
- दो प्रिंटर (inkjet + Dot matrix)
- Hard Disk कम से कम 120 GB का
- डिजिटल कैमरा/वेबकैम
- Internet Connectivity
- Wired/Wireless/V-SAT Connectivity
- ब्लूटूथ /IRIS SCANNER बैंकिंग सेवा के लिए ।
- बायोमैट्रिक डिवाइस (बैंकिंग सेवा ,Digi pay के लिए )
- CD/DVD Drive
CSC LOGIN PROCESS
vle csc id मिल जाने के बाद आपको csc login करना होगा तभी आप कोई भी काम कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले की वेबसाइट digitalseva.csc.gov.in पर जाना होगा। यहाँ आपको सबसे ऊपर राइट साइड में Login का बटन देखने को मिलेगा । यहाँ आप क्लिक कीजिये।
Login पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको अपनी Csc id और password दर्ज करनी होगी। csc id और password डालकर सबमिट करते ही आपका csc dashboard दिखाई देगा। जहा से आप 300 से ज्यादा csc center की सुविधाओं का लाभ उठा सकते है
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कॉमन सर्विस सेंटर कैसे खोले: CSC Center Registration की हिंदी में जानकारी कैसी लगी कमेंट कर हमे जरूर बताये। यदि आपको csc id लेने में कोई भी प्रॉब्लम हो तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। हमारी SarkariSoch.in की टीम आपकी हर संभव मदद करेगी। धन्यवाद !!