Manav Sampada Portal Link: ehrms.upsdc.gov.in सर्विस बुक, ऑनलाइन छुट्टी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (10K+) Join Now

मानव सम्पदा पोर्टल लिंक उत्तर प्रदेश सरकार ने शुरू किया है। जिसका मुख्य उद्देश्य सरकारी कार्यालयों में कार्यरत लोगों के सर्विस रिकॉर्ड से संबंधित है। Manav Sampada Portal के माध्यम से सरकारी कर्मचारी ऑनलाइन छुट्टी के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। SarkariSoch.in के इस मानव संपदा पोर्टल आर्टिकल के माध्यम से हम आपको मानव सम्पदा पोर्टल लिंक से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं। जैसे ऑनलाइन आवेदन, छुट्टी के लिए आवेदन, मानव संपदा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें आदि।

मानव सम्पदा पोर्टल लिंक क्या है

मानव सम्पदा पोर्टल एक ऑफिशियल डाटा रिकॉर्ड वेबसाइट है। जिसे HMRD के सहायता से उत्तर प्रदेश राज्य ने शुरू किया है. मानव सम्पदा पोर्टल लिंक के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य में कार्यरत सभी सरकारी कर्मचारियों का सर्विस रिकॉर्ड ऑनलाइन अपडेट किया जाएगा। अभी तक यूपी संपदा पोर्टल पर 80 से ज्यादा डिपार्टमेंट जुड़ चुके हैं। सभी सरकारी कर्मचारियों को अपना रिकॉर्ड अपडेट करना होगा। ऑनलाइन छुट्टी के लिए आवेदन भी मानव संपदा पोर्टल लिंक से ही किया जा सकता है.

Manav Sampada Portal Link
Manav Sampada Portal Link

About Manav Sampada Portal – ehrms.upsdc.gov.in

योजना का नाममानव सम्पदा पोर्टल
राज्यउत्तर प्रदेश
लाभार्थीराज्य के सरकारी कर्मचारी
उदेश्यऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराना
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://ehrms.upsdc.gov.in/

Registered Departments Under Manav Sampada Up

यूपी मानव सम्पदा पोर्टल लिंक पर अभी तक 80 से ज्यादा डिपार्टमेंट रजिस्टर्ड हो चुके हैं जिसके 190 डिपार्टमेंट एडमिनिस्ट्रेटर हैं। 12 लाख से ज्यादा कर्मचारी अपना मानव संपदा पोर्टल यूजर आईडी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं.

1AGRICULTURE
2Agriculture Education
3ANIMAL HUSBANDRY
4ARCHEOLOGY
5AYUSH
6BASIC EDUCATION
7CANE DEVELOPMENT
8Civil Aviation
9CM Office
10COMMERCIAL TAX
11CONSUMER PROTECTION & WEIGHTS, MEASURES
12COOPERATIVE
13CULTURE
14DAIRY DEVELOPMENT
15DISTRICT GAZETTEER
16Election
17ENERGY
18Environment
19ESTATE
20EXCISE
21FINANCE
22FISHERIES
23FOOD
24FOOD SEFETY AND DRUG ADMINISTRATION
25FOREST
26GOVERNOR SECRETARIAT
27Handicap Welfare
28HIGHER EDUCATION
29HOME
30Home Gaurd
31HORTICULTURE
32Housing And Urban Planning
33ICDS
34INDUSTRIAL DEVELOPMENT
35INDUSTRIES
36INFORMATION AND PUBLIC RELATIONS
37IRRIGATION AND WATER RESOURCES DEPARTMENT
38IT and Electronics
39JAL SHAKTI
40JUSTICE
41KHADI AND VILLAGE INDUSTRIES
42LABOUR
43LANGUAGE
44LEGISLATIVE
45LOKAYUKTA
46MEDICAL EDUCATION
47MEDICAL HEALTH & FAMILY WELFARE
48MINING
49MINIORITY WELFARE
50MSME and Export Promotion
51NCC
52NEW AND RENEWABLE ENERGY
53PANCHAYATI RAJ
54PARTI BHOOMI VIKAS VIBHAG
55PERSONNEL AND APPOINTMENT
56PLANNING
57Political Pension
58PRINTING AND STATIONERY
59Program Implementation
60PWD
61REVENUE
62RURAL DEVELOPMENT
63RURAL ENGINEERING
64SAD
65SAINIK KALYAN
66SCERT
67SCIENCE AND TECHNOLOGY
68SECONDARY EDUCATION
69SERICULTURE
70SOCIAL WELFARE
71SPORTS
72TAX AND REGISTRATION
73TECHNICAL EDUCATION
74TEXTILE
75Tourism
76TRANSPORT
77URBAN DEVELOPMENT
78VOCATIONAL EDUCATION AND SKILL DEV
79WOMEN WELFARE
80YOUTH WELFARE

मानव सम्पदा पोर्टल की जानकारी

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उत्तर प्रदेश के अधिसूचना के अनुसार सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्य कर रहे शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन देना होगा। साथ ही साथ अपना सर्विस बुक भी मानव सम्पदा पोर्टल लिंक पर अपडेट करना होगा। छुट्टी के लिए भी आवेदन मानव सम्पदा पोर्टल लिंक के द्वारा ही किया जाएगा। सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी को अधिकार होगा कि वे आवेदन को स्वीकार या अस्वीकार कर सकते हैं।

शिक्षा विभाग के साथ-साथ और ने विभाग के कर्मचारी को मानव संपदा सर्विस बुक अपडेट करना होगा इसके लिए भी ऑनलाइन लोगिन कर आवेदन कर सकते हैं.

Manav Sampada Portal

Manav sampada क्या है इसके बारे में बताते चले कि sampada portal पर उत्तर प्रदेश सभी कार्यरत सरकारी कर्मचारियों का रिकॉर्ड रखा जाता है। जैसे सर्विस बुक जॉइनिंग लेटर सर्विस रिकॉर्ड सैलरी स्लिप शादी मानव सम्पदा पोर्टल लिंक ऑनलाइन करने के लिए आपको यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी तो आपको अपने विभाग के कार्यालय से उपलब्ध होगा

मानव संपदा पोर्टल से लाभ

  • Manav Sampada Portal पर सभी विभागों को अपने यहां के कर्मियों व अफसरों का विवरण दर्ज किया जाएगा। इससे कर्मियों के रिकॉर्ड रखने में आसानी होगी।
  • राज्य के जो शिक्षक ,कर्मचारी छुट्टी के लेना चाहते है तो वह इस ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
  • इस पोर्टल पर सभी कर्मचारियों और शिक्षकों का पूरा विवरण दर्ज किया जाता है ।
  • इस पोर्टल के द्वारा आपके विभाग और अपनी पर्सनल जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी ।
  • मानव सम्पदा पोर्टल लिंक में अपने यहां के डॉक्टरों, कर्मचारियों व अधिकारियों का डाटा फीड कराया है। स्वास्थ्य विभाग को इस पोर्टल से काफी सुविधा हो रही है। इसी को देखते हुए सरकार ने यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू कर दिया है।
  • इस मानव सम्पदा पोर्टल लिंक पर सभी प्रकार की छुट्टियों  के लिए आवेदन  ऑनलाइन स्वीकृत किए जाएंगे, और आप सभी प्रकार की छुट्टी ऑनलाइन बिना प्रेरणा एप ले सकते हैं ।
  • इस सुविधा का लाभ उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षक कर्मचारी उठा सकते है ।

छुट्टी के लिए आवेदन कैसे करें

सभी सरकारी कर्मचारी चाहे वे बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश में कार्यरत हूं या अन्य विभाग में सभी मानव संपदा पोर्टल से छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सर्वप्रथम आवेदक को मानव सम्पदा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • इस होम पेज पर आपको eHRMS Login  का ऑप्शन दिखाई देगा ।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा ।
  • इस फॉर्म में आपको Department /  Head Quarter में Directorate Of Basic Education , User ID   आदि का चयन करना होगा ।इसके बाद अपना पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा और फिर लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • लॉगिन बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा ।अब आपके सामनें एक फार्म खुलेगा, और यहाँ आपको एक ओटीपी डालनी होगी, जो आपको लॉग इन करते समय पोर्टल की तरफ से आपके रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर पर आई होगी।
  • यहाँ आप Online Leave फिर Apply Leave पर क्लिक करना होगा ।
  • और Selecet Reporting Officer पर क्लिक करना होगा ।
  • Add A Reporting Officer पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके सामने एक फार्म खुलेगा, जिसमें Online Service में Leave  Select करना होगा ।Destination में Block Education Officer select करे
  • Reporting Officer में सम्बंधित अधिकारी का नाम पर क्लिक करे और Save कर दे
  • अब वापस Online Leave पर जाकर Apply Leave पर जाएँ
  • Leave Type में  Leave Select करे
  • Form Date Select करे
  • To Date Select करे
  • Leave Days अपने आप Calculate होकर आ जायेंगे
  • Ground जिस कारण आपको Leave चाहिए वो लिखना होगा |
  • Address During Leave में रहनें का Address बताये
  • अब Submit कर OK कर दे।इस प्रकार आपका प्रार्थना पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत हो चुका है, जिसकी जानकारी आपके मोबाइल पर प्राप्त होगी
  • स्वीकृत या अस्वीकृत होनें की सूचना भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगी।

मानव सम्पदा पर सर्विस बुक कैसे देखें

  • सर्वप्रथम लाभार्थी को मानव सम्पदा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको Public Window का सेक्शन दिखाई देगा आपको इस सेक्शन में से Fact Sheet / P2  का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी सभी जानकारी भरने के बाद View Reports के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने स्थिति आ जाएगी।

District Wise Data Entry Status

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको District Wise Data Entry Status का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे डिपार्टमेंट ,स्टेट डिस्ट्रिक्ट आदि का चयन करना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको View Report के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप District Wise Data Entry Status आसानी से देख सकते है।

Manav Sampada App

Manav Sampada App mSTHAPNA mobile application Link. you can download here by link from google play store.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.mSTHAPNA&hl=en_IN

FAQ : About Manav Sampada Uttar Pradesh

Q .-1 मानव सम्पदा पर सर्विस बुक कैसे देखें
Ans - मानव सम्पदा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इस होम पेज पर आपको District Wise Data Entry Status का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Q. 2- ehrms.nic.in up login कैसे करें?
Ans- आवेदक इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- http://ehrms.upsdc.gov.in/
Q. 3-  मानव सम्पदा फॉर्म कैसे भरें
Ans- manav Sampada portal की ऑफिसियल वेबसाइट का use कर ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है.

Conclusion

हेलो दोस्तों अगर आपको हमारी SarkariSoch.in की यह हिंदी आर्टिकल मानव सम्पदा पोर्टल लिंक: ehrms.upsdc.gov.in | सर्विस बुक, ऑनलाइन छुट्टी अच्छी लगी हो तो ऐसे ज्यादा से ज्यादा Social Media Plateform जैसे- Facebook Whatsapp twitter पर शेयर करे. या अगर आप किसी अन्य वेबसाइट के बारे में जानना चाहते है, तो हमे Comment Box में Comment करे. धन्यवाद !!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (10K+) Join Now

Leave a Comment