2022 में IMEI Number से मोबाइल कैसे ब्लॉक और अनब्लॉक करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (10K+) Join Now

IMEI Check कैसे करे? | Block IMEI Number | Stolen Phone | Unblock IMEI|Track Phone in Hindi | How To Find Sloten Phone | What is IMEI number?  IMEI stands for International Mobile and Equipment Identity number.

वर्तमान समय में मोबाइल हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चूका है. फैशन और ट्रेंडिंग के दौर में लोग ज्यादा से ज्यादा महंगे मोबाइल फ़ोन रखने लगे है. ऐसी में अगर हमारा फोन कहीं खो जाए या चोरी हो जाए तो आर्थिक नुकसान होता ही है. लेकिन, डाटा के तौर पर बड़ा नुकसान होता है. क्योंकि अपने मोबाइल फोन में हम Important Documents एवं Photos को संभाल कर रखते हैं. कुछ महत्वपूर्ण Contact Number भी होते हैं. जिसे पुनः प्राप्त करने में हमें काफी टाइम लगता है. SarkariSoch.in के इस Latest Article के माध्यम से हम आपको बताएँगे की आप अपना मोबाइल फ़ोन गुम या चोरी हो जाने पर Mobile का IMEI Check कर कैसे ब्लॉक कर सकते है ताकि दूसरा कोई उसका लाभ न उठा सके.

IMEI Check कैसे करे ?

How to get imei number: आप अपने मोबाइल का imei number बहुत ही आसानी से check कर सकते है. इसके लिए आपको अपने मोबाइल में *#06# को प्रेस करना होगा। जैसे ही आप *#06# अपने mobile phone में इंटर कीजियेगा आपके सामने IMEI NUMBER स्क्रीन पर दिखेगा जिसे आपको कही नोट कर लेना है ताकि जरुरत पर मिल सके। अब सरकार ने एक ठोस कदम उठाया है अगर आपका Mobile Phone Lost हो जाता है. चोरी हो जाता है, तो आपके Mobile Phone को खोजने में सरकार मदद करेगी हालांकि यह सेवा फिलहाल दिल्ली एनसीआर एवं महाराष्ट्र में शुरू की गई है लेकिन धीरे-धीरे यह सेवा पूरे राज्यों में लागू कर दी जाएगी.

How To IMEI Check of Sloten Phone

How to Track Lost Mobile with IMEI Number

भारत सरकार की सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स नाम का एक पोर्टल लांच किया है जिसका नाम है https://ceir.gov.in इस पोर्टल के माध्यम से आप अपने Mobile Phone के IMEI Number Check कर Block और Unblock कर सकते हैं. इस पोर्टल के माध्यम से Mobile Phone का Location/Status भी Track किया जा सकता है. Phone चोरी या गुम हो जाने के बाद आपको थाने में शिकायत दर्ज करा देनी चाहिए, क्योंकि फोन खोजने में हमें शिकायत नंबर की जरूरत पड़ती है.

मोबाइल फोन को कैसे ब्लॉक करेंHow To Block IMEI Number

How To Block Mobile Phone IMEI. आप अपने मोबाइल फोन को आसानी से IMEI Number के माध्यम से Block कर सकते हैं. नीचे कुछ Easy Tips को फॉलो कर आप अपने IMEI Mobile Number Block कर सकते हैं. सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर फोन खो जाने या चोरी हो जाने पर Mobile का IMEI Number Block करना होता है. ताकि कोई दूसरा आपके मोबाइल फोन को गलत यूज़ ना कर सके.

Step-I

इसके लिए आपको https://ceir.gov.in वेबसाइट को ओपन करना होगा आप अपनी सुविधा अनुसार Language चुन लें। यह वेबसाइट हिंदी एवं इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। आपको इस पोर्टल पर तीन ऑप्शन मिलेंगे जो इस प्रकार हैं- ब्लॉक लॉस्ट मोबाइल, अनब्लॉक मोबाइल और रिक्वेस्ट स्टेटस.

Step-II

अगर आप अपना Mobile IMEI Check कर Block कराना चाहते हैं. तो आपको Block IMEI के Option पर क्लिक करना होगा. अब आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको निम्नलिखित सूचना Fillup करना होगा। जैसे Mobile Number फोन का आईएमइआई नंबर.


आपका मोबाइल ड्यूल सिम का है तो आपको अपना दोनों IMEI Number डालना होगा आपके फोन का कंपनी नाम और मॉडल के साथ-साथ बिल डिटेल भी फिल अप करना होगा यह सारी जानकारी भरते समय आपको मोबाइल फोन गुम होने का जगह स्टेट दिनांक की जानकारी भी देनी पड़ेगी।

Step-III

नीचे के बॉक्स में आपका इमेल आईडी पता मोबाइल नंबर भी मांगा जाएगा आप यहां पर वही नंबर डालें जो तत्काल में आपके पास हो क्योंकि इसी नंबर पर एक ओटीपी आएगा नीचे आप ओटीपी इंटर करते करने के बाद सबमिट पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर रिक्वेस्ट आईडी पर मैसेज आ जाएगा जिसके सहायता से आप अपने कंप्लेंट को ट्रैक कर पाएंगे.

Step-IV

इसी के साथ जिस पुलिस स्टेशन में आपने अपनी मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है. उसकी जानकारी फील करनी पड़ेगी इसके बाद आपको अपना शिकायत नंबर इंटर करना होगा साथ ही साथ एफ आई आर की कॉपी भी आपको अपलोड करनी पड़ेगी इसी के साथ आपको अपनी पहचान के लिए कोई वैध प्रमाण पत्र भी अपलोड करना पड़ेगा.

Find My Phone Location or Status – चोरी हुए फोन का स्टेटस कैसे चेक करें

अगर आप अपने Stolen Mobile Phone Status जानना चाहते हैं. तो हम आपको बता रहे हैं कि आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल का Status Check कर सकते हैं. आपको सिर्फ https://ceir.gov.in को ओपन करना होगा औऱ Request Status पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा. जिसमें आप अपना रिक्वेस्ट नंबर डालकर अपने चोरी हुई फोन का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

How To Unblock IMEI – IMEI को अनब्लॉक कैसे करें।

अगर आपका चोरी हुई मोबाइल मिल जाता है तो आप और अपने Mobile Phone IMEI Number Unblock कर सकते हैं. इसके लिए आपको पोर्टल पर जाकर IMEI Number Unblock ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. फिर आपके सामने एक नया Page खुलकर आएगा. और आपसे रिक्वेस्ट नंबर और मोबाइल नंबर मांगा जाएगा. रिक्वेस्ट नंबर में आप अपना रिक्वेस्ट नंबर डाल दें जो आपको Mobile IMEI Number Block करते समय मिला था.

फिर आपको यहां दो मोबाइल नंबर डालने के लिए बोला जाएगा पहला जो आपने Mobile Lock करते समय डाला था और दूसरा जिस पर आप Mobile Phone Unblock के लिए ओटीपी चाहते हैं सभी डिटेल भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसी जैसे ही आप OTP डाल कर Submit बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका Mobile Number Unblock हो जाएगा. Plzzzzzz Share Our More Posts.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (10K+) Join Now

0 thoughts on “2022 में IMEI Number से मोबाइल कैसे ब्लॉक और अनब्लॉक करे”

  1. Mujhe mera mobile block karwana hai jo chori ho gaya , brand Vivo y21A 4 64 IMEI 865179065324416
    Mobile owner Amin Khan
    9653840247

    Reply

Leave a Comment