Black Fungus Kya Hai: सरकार ने ब्लैक फंगस को लेकर एडवाइस जारी कर दी है। इसमें कहा गया है की covid- 19 संक्रमण के उपरांत ब्लैक फंगस या myukarmaikosis चेहरे ;नाक साईनस आँख और दिमाग में फैलकर उसे नस्ट कर देते है। Covid के बाद ब्लैक फंगस यानि myukarmaikos ने पुरे देश में पैर पसारने शुरू कर दिया है।
ब्लैक फ़ंगस किसे हो सकता है
- कवीड के दौरान स्टेराइड दवा दी गयी हो देख्मीथाजों इत्यादि
- कोविड मरीज को आक्सीजन पर रखना परा हो या आईक्यू में रखना पड़ा हो
- डब्टिज का अच्छा नियत्रण न हो
- कैंसर , किडनी ट्रांप्लांट इत्यादि के लिए चल रही हो
ब्लैक फंगस के लक्षण क्या है।
Black Fungus ke lakshan in Hindi ब्लैक फंगस हमारे शरीर में हो जाने के बाद हमें बहुत सारी चीजें दिखानी लगती है जैसे –
- चेहरे में एक तरफ दर्द हो , सूजन हो या सुन्न हो [छूने पर छूने का आभास न होना ]
- दांत दर्द होने लगता है।
- दांत हिलने भी लगता है और चबाने में दर्द होता है।
- उलटी में या खांसने से बलगम में खून आना।
ब्लैक फंगस होने पर क्या करे
ब्लैक फंगस होने या उपयुक्त में कोई भी लक्षण होने पर तत्काल सरकारी अस्पताल में या किसी अन्य विशेष डॉक्टर से दिखाए। नाक, कान गला ,आँख ,चेस्ट या प्लास्टिक सर्जरी विशेषज्ञ डॉक्टर से तुरंत दिखाए और लग कर इलाज शुरू करे।
ब्लैक फंगस होने पर क्या सावधानिया बरते।
जब हमको लगे की हमें ब्लैक फंफुस हो गया है या इसके कोई भी सिम्टम्स हमारे शरीर में दिखाई दे तो हमें निम्न सावधानिया बरतनी चाहिए –
- खुद या किसी गैर विषेस डॉक्टय के दोस्त मित्र या रिस्तेदार के कहने पर स्टेरॉयड दवा सुरु ना करे। स्टेरॉयड दवा जैसे -डेक्सोना ,मेड्रोल इत्यादि
- स्टेरॉयड का प्रयोग विषेस डॉक्टर कुछ ही मरीज को केवल पांच -दस दिनों के लिए देते है वो भी बीमारी सुरु होने के पांच -सात दिनों के बाद। केवल गंभीर मरीजों को इसके पहले बहुत सी जांच आवश्यक है।
- लक्षण के पहले पांच – सात दिनों में स्टेरॉयड देने से दुषपरिणाम होते है बीमारी सुरु होते ही स्टेरॉयड सुरु न करे इससे बीमारी बढ़ जाती है।
- इलाज सुरु होने पर डॉक्टर से पूछे की इन दवाओं में स्टेरॉयड तो नहीं हैं अगर है तो ये दवाये मुझे क्यों दी जा रही है। स्टेरॉयड सुरु होने पर विषेस डॉक्टर केनियमित संपर्क में रहे।
Conclusion
इस जानकारी को खुद तक ना रखे। इसे आपने सभी परिवार और दोस्तों और के साथ सेयर करे। आप इस जानकारी को सेयर करके कितनी जान बचा रहे है। अगर आपको SarkariSoch.in की यह पोस्ट Black Fungus Kya Hai | ब्लैक फ़ंगस क्या हैं ? | what is black fungal disease in hindi अच्छा लगा हो तो इसे सेयर करे और लोगो की मदत करे ताकि अधिक से अधिक लोगो को जानकारी हो सके और ब्लैक फंगस से बचाओ हो।