बिना किसी ATM Card के ATM Machine से पैसा कैसे निकालें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (10K+) Join Now

Bina Atm Card Ke Paisa Kaise Nikale: आज के इस पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले है की आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसा कैसे निकाले। Bina Card के Paisa Kaise Nikala Jata है और इसकी क्या Process होती है bina atm card paisa kaise nikale ये सभी को हम लोग विस्तार से जानेंगे।

सभी लोग बड़ी आसानी से एटीएम कार्ड का उपयोग कर सरलता से पैसे निकाल सकते है। लेकिन कई बार हमारे साथ ऐसा भी होता है कि हम पैसे निकालने एटीएम पहुँचते है और पता चलते है की हम अपना एटीएम कार्ड घर ही भूल जाते है और हमें एटीएम कार्ड लेने दोबारा घर को जाना पड़ता है

अब इस टेक्नोलॉजी के ज़माने में सब कुछ मुमकिन सा हो गया है जी हाँ Bina ATM Card Se Paise Nikalna सुनने में थोड़ा मुश्किल लग रहा है लेकिन यह संभव हो चूका है तो आइये जानते आज की इस पोस्ट में बिना एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकाले? के बारे में विस्तार से.

ATM Card के बिना ATM Machine से पैसा कैसे निकालें

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को एटीएम के जरिए कार्डलेस कैश विड्रॉल (Cardless Cash Withdrawal) की भी सुविधा देता है. एसबीआई की इस सुविधा के तहत ग्राहक सु​रक्षित तरीके से और आसानी से एटीएम से कैश निकाल सकते हैं. इसके लिए उन्हें डेबिट कार्ड (Debit Card) की भी जरूरत नहीं होगी. बिना डेबिट कार्ड के SBI ATMसे कैश निकालने के लिए यूजर्स के पास एसबीआई का योनो ऐप होना चाहिए. हर दिन एसबीआई एटीएम से कुल 1.23 करोड़ ट्रांजैक्शन किए जाते हैं.

SBI Cordless Cash Withdrawal Process in Hindi

  • सबसे पहले आपको एसबीआई का बैंकिंग ऐप YONO डाउनलोड करना होगा
  • ट्रांजैक्शन करने केल लिए यूजर को सबसे पहले इस ऐप में ‘YONO cash option’ पर जाना होगा.
  • इसमें एक ATM सेक्शन होगा, जहां ग्राहक को कैश विड्रॉल की रकम डालनी होगी.
  • इसके बाद एसबीआई YONO कैश ट्रांजैक्शन नंबर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजेगा.
  •  इसके बाद अकाउंट इस नंबर और अपनी एटीएम पिन की मदद से कार्डलेस ट्रांजैक्शन कर सकता है.
  • यह नंबर 4 घंटों के लिए वैलिड होता है.
  • एसबीआई एटीएम में जाने के बाद एटीएम मशीन की स्क्रीन पर ‘YONO Cash’ के ऑप्शन को चुनना होगा.
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए योनो कैश ट्रांजैक्शन नंबर डालना होगा.
  • अगले स्टेप में योनो कैश पिन डालने के बाद इसे वैलिडेट करना होगा.
  • इस प्रोसेस के पूरा होने के बाद अब कैश कलेक्ट कर सकते हैं.

दूसरे बैंकों के एटीएम से इस सुविधा का लाभ कैसे लें

एसबीआई कार्डलेस कैश विड्रॉल सुविधा का लाभ केवल एसबीआई एटीएम के जरिए ही लिया जा सकता है. एसबीआई की इस खास सुविधाा डेबिट कार्ड फ्रॉड और स्किमिंग का खतरा कम होता है.

बिना ATM Card के कितना पैसा निकाल सकतें हैं

एसबीआई की इस सर्विस के तहत ग्राहक कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये तक की निकासी कर सकते हैं.

अगर किसी एटीएम पर ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है तो क्या करें?

अगर आप bina atm paise nikale इस सुविधा के तहत कैश नहीं निकाल पाते हैं और ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है. लेकि तकनीकी खामी की वजह से आपके अकाउंट से पैसे कट होता है तो आपको इस बारे में जल्द से जल्द बैंक को जानकारी देनी होगी. यह अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में 7 वर्किंग दिन के अंदर क्रेडिट कर दिया जाएगा

Conclusion

दोस्तों अगर आपको हमारी Sarkarisoch.in की यह हिंदी आर्टिकल bina atm card paisa kaise nikaleबिना किसी ATM Card के ATM Machine से पैसा कैसे निकालें अच्छी लगी हो तो ऐसे ज्यादा से ज्यादा Social Media Plateform जैसे- Facebook , Whatsapp , twitter पर शेयर करे. या हमे Comment Box में Comment करे. धन्यवाद !!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (10K+) Join Now

Leave a Comment